Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2020

शादी समारोह में बैंड बाजे से रोक हटी

लखनऊ : यूपी में शादी समारोहों को लेकर सीएम योगी का निर्देश: नही लेनी होगी किसी तरह की परमिशन बैंड और डीजे पर से रोक हटी 100 से अधिक आमद पर जुर्माना वसूला जाएगा 100 की गिनती में नही गिने जाएंगे हलवाई, बैंड बाजे वाले लखनऊ: देेेश के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी इस समय शादियों का माहौल है और शादी में ढोल बाजे और डीजे बजाना आम बात है। ऐसे में कोरोना बचाव के नाम पर शादी में बैंड बाजे पर प्रतिबंध के  अधिकारियों द्वारा जारी निर्देश से आम जनता काफी नाराज थी। इसका संज्ञान लेते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने एलान किया है कि शादी में बैंड बाजे पर कोई रोक नही है और न ही शादी विवाह के लिए पुलिस या प्रशासनिक अनुमति लेने की जरूरत है।  अब केवल सूचना देकर कोविड प्रोटोकाल और गाइडलाइन के सभी निर्देशों का पालन करते हुए आम जनमानस  विवाह समारोह का आयोजन कर सकते हैं। विदित हो कि 100 लोगों की संख्या में बैंड बाजा वाले लोगो को शामिल नहीं माना जायेगा। यदि शादी में 100 से अधिक लोगों की आमद होगी तो जुर्माना वसूली का आदेश मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया है। साथ ही योगी आदित्यनाथ ने कहा कि  अगर कह...

UP सरकार ने जारी की शादी के लिए नई गाइडलाइन

 लखनऊ से मिले अपडेट के अनुसार सरकार ने शादी के लिये नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके अनुसार :- 100 से अधिक लोग नही हो सकते शादी में शामिल शादीघर की क्षमता 100 होने पर 50 ही हो सकेंगे शामिल बैंड और डीजे पर रोक उल्लंघन पर होगा मुकदमा शादी में बुजुर्ग, बीमार को आमंत्रित नहीं किया जाएगा कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करने पर धारा 144 और 188 के तहत कार्रवाई घर में शादी है ​तो जिला प्रशासन से अनुमति की आवश्यकता नहीं  संबंधित थाने में शादी समारोह की जानकारी देनी होगी