Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2021

पूर्वांचल में आंधी बारिश के आसार

  मौसम विभाग ने एक से तीन मई के बीच प्रदेश के कई स्थानों पर आंधी और बारिश के आसार जताए हैं। लखनऊ। उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। मौसम विभाग ने पहली से तीन मई के बीच प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आंधी पानी के आसार जताये हैं। गुरुवार शाम से ही कुछ जिलों में यह बदलाव देखा भी गया। वाराणसी में तेज हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत दी। कुछ स्थानों पर आंधी भी आई। मौसम निदेशक जे.पी.गुप्त ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय दबाव के चलते राज्य के मौसम में बदलाव आएगा। इन तीन दिनों में राज्य के अलग-अलग अंचलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलेगी और बारिश होगी। पूर्वी यूपी में आंधी पानी का ज्यादा असर रहने की आशंका है। मौसम निदेशक के अनुसार गुरूवार 29 अप्रैल को लखनऊ और आसपास के इलाकों में बदली छाई रहने और कहीं-कहीं छिटपुट बौछारें पड़ने की वजह स्थानीय मौसमी बदलाव था। प्रदेश में बीते चौबीस घण्टों के दौरान बांदा सबसे गरम स्थान रहा जहां दिन का तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गोरखपुर, प्रयागराज, बरेली में भी दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी हुई।

यूपी में कंटेन्मेंट ज़ोन में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां

राज्य के गृह विभाग की नई गाइडलाइन जारी लखनऊ ।  उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए योगी सरकार ने गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन करने का निर्णय लिया है। इसके तहत अगले 14 दिनों तक सभी कंटेनमेंट ज़ोन में शापिंग कॉम्प्लेक्स, सिनेमा हाल, रेस्टोरेंट एवं बार, खेल कॉम्प्लेक्स, जिम, स्पा, स्वीमिंग पुल के साथ ही धार्मिक स्थानों को बंद किया  जाएगा। 14 दिन बाद स्थिति की समीक्षा करने के बाद इन्हें खोलने पर फैसला किया जाएगा।  मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने गुरुवार को इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं। दिशा निर्देश में दिए गए प्रतिबंधों का अनुपालन कड़ाई के साथ करने को कहा गया है। कोविड के मामलों में वृद्धि को देखते हुए कंटेनमेंट क्षेत्रों को बनाने पर सरकार का फोकस रहेगा। बड़े पैमाने पर कंटेनमेंट की घोषणा करने से पूर्व लोगों को जरूरी आवश्यकताओं के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा।  प्रतिबंध: ◆ कंटेनमेंट जोन में शापिंग काम्प्लेक्स, सिनेमा हाल, रेस्टोरेंट एवं बार, खेल काम्प्लेक्स, जिम, स्पा, स्वीमिंग पुल के साथ ही धार्मिक स्थानों को बंद किया जाएगा।

वाराणसी के अस्पतालों में है लोग परेशान, मर रहे मरीजों की सुध लेने वाला कोई नहीं

वाराणसी।  वाराणसी के अस्पतालों में मरीजों की सुध लेने वाला कोई नहीं है जिसके कारण मरीजों की इलाज के अभाव में मौत हो जा रही है। अब सवाल ये है कि इन मौतों के लिए कौन जिम्मेदार है? अस्पतालों में फैली दुर्व्यवस्थाओं के कई वीडियो सोशल मीडिया पर गर्दिश कर रहे हैं लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही और जिला प्रशासन की खामोशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़ा सवाल बन कर खड़ी है। ऐसा लगता है कि सारी व्यवस्थाएं दलालों के हाथों में चली गई है। इसी दुर्व्यवस्था का शिकार होकर मुख्यमंत्री योगी की कृपादृष्टि वाले प्रधानमंत्री के संसदीय छेत्र में सत्तारूढ़ भाजपा के कार्यकर्ता डा. गुफरान जावेद बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर एवं जीवन रक्षक दवाओं की कमी के कारण अपनी बहन का जीवन नहीं बचा सकने के कारण सदमे में हैं। जब उनसे पूछा गया कि आप तो बीजेपी के कार्यकर्ता हैं एवं प्रदेश और केन्द्र में आपकी सरकार है फिर आपको अस्पताल में क्या परेशानी हुई? तो उन्होंने बताया कि हमें वाराणसी के किसी भी अस्पताल में एक बेड भी नहीं मिल सका और मैं अपनी आंखों के सामने अपनी बहन को मरते हुए देखता रह गया।

क्या ये लॉक डाउन का रिहर्सल है

  कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत 29 व 30 अप्रैल को जनपद वाराणसी में समस्त प्रकार की दुकान व व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे- जिलाधिकारी दूध, सब्जी, ब्रेड, फल, बेकरी के सभी उत्पादों के आउटलेट, भोजन सामग्री की दुकानें, अनाज-गल्ले की रिटेल दुकानें आदि अपरान्ह 12.00 बजे तक खोली जा सकती हैं मेडिकल दुकानें, मेडिकल आपूर्ति, मेडिकल टेस्ट व ब्लड टेस्ट जांच करने वाली लैब, ब्लड कलेक्शन सेंटर एवं उनके ऑफिस, निजी व सरकारी मेडिकल व प्राइवेट प्रैक्टिस वाले क्लीनिक, अस्पताल, एम्बुलेंस, हॉस्पिटल को होने वाली सामग्रियों की आपूर्ति व अन्य मेडिकल सेवाएं इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी वाराणसी।  वर्तमान में ‘नोवल कोरोना वायरस’ का संक्रमण पुनः बढ़ रहा है व विगत कुछ दिनों से जनपद वाराणसी में 1800 से अधिक व्यक्तियों का संक्रमण प्रतिदिन हो रहा है। वाराणसी शहर में लगभग 700 से अधिक कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं तथा लगभग सारे शहर के क्षेत्र इससे प्रभावित हुए हैं। इस परिप्रेक्ष्य में जनपद वाराणसी में व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों द्वारा आपसी सहमति से 29 व 30 अप्रैल को जनपद वाराणसी की सभी दुकानों को बन्द किये जाने क

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र ने राज्यों को चेताया

  नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के रिकॉर्ड मामलों के बीच केंद्र ने राज्यों को कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है। केंद्र ने चेताया है कि नियमों का सख्ती से पालन नहीं करने पर मौजूदा संसाधन नाकाफी साबित होंगे। केंद्र ने राज्यों से कहा कि कोविड मैनेजमेंट को सख्ती से अमल में लाएं, नहीं तो मौजूद संसाधन बढ़ते मामलों के बीच नाकाफी साबित होंगे। आने वाले दिनों में कोरोना मरीज़ों के बढ़ने को लेकर किए गए अनुमान का हिसाब लगाने के बाद केन्द्र सरकार द्वारा राज्यों को यह निर्देश दिया गया है। निर्देश के अनुसार महीने भर को ध्यान में रखकर क्लीनिकल मैनेजमेंट (अस्पताल/इलाज)  को लेकर ज़रूरी कदम उठाने को कहा गया है। केंद्र की ओर से उन राज्यों को निर्देश दिया गया है, जिनके ज़िले में पॉजिटिव दर  हफ्ते भर से 10 प्रतिशत या उससे ज़्यादा हो या Bed Occupancy यानी ऑक्सीजन सपोर्टेड या आईसीयू बेड 60 प्रतिशत से ज्यादा भर चुके हों। ऐसी हालत में, स्थानीय कंटेनमेंट प्रतिबंधों को सख्त करने पर जोर दिया गया है। जैसे 14 दिनों तक लोगों को मिलने जुलने/ जुटने/ समारोह में शामिल होने को लेकर कड़े प्रतिबंध लगाए ज

बाबतपुर एयरपोर्ट पर विमान की मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग

कोविड के लक्षण देख सहमे विमान सवार अन्य यात्री वाराणसी।             आज मंगलवार को गुवाहटी से अहमदाबाद जा रहे इंडिगो एयरलाइंस के विमान में सवार एक यात्री की सेहत अचानक खराब हो गई। उस समय विमान लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के करीब उड़ान पर था। पायलट ने तत्काल बाबतपुर एयरपोर्ट के अफसरों से संपर्क कर यात्री के बीमार होने की बात बताते हुए मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी। जिसके बाद जहाज़ को बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया। मिली रिपोर्ट के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस के विमान संख्या 6E6138  ने मंगलवार को तकरीबन तीन बजे गुवाहटी एयरपोर्ट से उड़ान भरी। उड़ान भरने के करीब एक घंटे बाद विमान में सफर कर रहे उरव  नायक नामक यात्री को सांस लेने में तकलीफ होन  लगी। सांस फूलने के चलते यात्री के साथ ही अन्य यात्री परेशान हो उठे। और  कोरोना के लक्षण देख सहम से गये। शाम 4.27 बजे विमान को लाल बहादुर शास्त्री  एयरपोर्ट पर उतारा गया। एयरपोर्ट एंबुलेंस से यात्री को तत्काल इलाज के लिए बाबतपुर स्थित एक निजी  चिकित्सालय में भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती करने से मना कर दिया। उसके बाद यात्री को

मई से 18 वर्ष के ऊपर के सभी का होगा कोविड टीकाकरण

नई दिल्‍ली।       देश में मई माह से कोरोना टीकाकरण का दायरा बढ़ाया जाएगा और एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी टीका लगवा सकेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से सोमवार को कोरोना स्थिति को लेकर की गई लगातार बैठकों के बाद केंद्र सरकार ने यह ऐलान किया। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, 'कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तीसरे चरण के तहत सभी व्‍यस्‍कों का टीकाकरण किया जाएगा।' गौरतलब है कि सोमवार को देश में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 2,73,810 नए मामले सामने आने के एक दिन बाद केंद्र सरकार का यह फैसला आया है। देश के ज्‍यादातर राज्‍यों में कोरोना के केसों की संख्‍या बढ़ने के चलते कई राज्यों से ऑक्सीजन तथा दवाइयों की कमी की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं।         गौरतलब है कि कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र सरकार की ओर से सबसे पहले हेल्‍थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण कराया गया था। इसके बाद 60 वर्ष से अधिक और उसके बाद 45 वर्ष से अधिक लोगों के वैक्‍सीनेशन को मंजूरी दी गई थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है,  'पिछले एक साल से अधिक समय से सरकार इस दिशा में जीतोड़

UP के पांच शहरों में लॉक डाउन का हाई कोर्ट का आदेश

  माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ ने इलाहाबाद, लखनऊ, वाराणसी, कानपुर नगर, सहित गोरखपुर में लगाया 26 अप्रैल 2021 तक का सम्पूर्ण लॉकडाउन मा उच्च न्यायालय ने स्वतः संज्ञान वाली याचिका पर आज पुनः सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को निम्न आदेश का सख्ती से पालन करने हेतु आदेशित किया: मा न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि हम प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी, कानपुर नगर और गोरखपुर शहरों के संबंध में निम्नलिखित दिशा-निर्देश पारित कर रहे हैं, और हम सरकार को उन्हें सख्ती से लागू करने का निर्देश देते हैं:  1. वित्तीय संस्थानों और वित्तीय विभागों, चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं, औद्योगिक और वैज्ञानिक प्रतिष्ठानों, नगर निगम के कार्यों और सार्वजनिक परिवहन सहित आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान सरकारी या निजी हों, 26 अप्रैल, 2021 तक बंद रहेंगे। न्यायपालिका हालांकि  , अपने स्वयं के विवेक पर कार्य करें;  2. सभी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मॉल 26 अप्रैल, 2021 तक बंद रहेंगे;  3. सभी किराने की दुकानें और अन्य वाणिज्यिक दुकानें मेडिकल दुकानों को छोड़कर, (जहां तीन से अधिक श्रमिक हों) 26 अप्रैल, 2021 तक बंद रहेंगे;  4. सभी होटल, रेस

दिल्ली में लगा एक हफ्ते का पूर्ण लॉक डाउन

नई दिल्ली।          दिल्ली में लगाए गए एक हफ्ते के लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि यह लॉकडाउन बड़ी त्रासदी से बचने के लिए लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जब कोई रास्ता नहीं बचा था, तब लॉकडाउन का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच दिल्ली में ICU बेड खत्म हो चुके हैं और दवाइयों की कमी हो रही है, वहीं ऑक्सीजन का लेवल भी काफी कम हो गया है।      उन्होंने कहा कि 'छोटा लॉकडाउन है, घबराए नहीं। मज़दूर भाई-बहन लौटकर न जाएं। केंद्र सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है।        बता दें कि आज दिल्ली सरकार ने राजधानी में छह दिनों का लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। आज सोमवार रात 10 बजे से अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 'सरकार आपका पूरा ध्यान रखेगी, हमने हालात की समीक्षा करके यह फैसला लिया है। इन छह दिनों के लॉकडाउन में हमें बेड और सप्लाई वगैरह की व्यवस्था करने में मदद मिलेगी।'      उन्होंने कहा कि 'हम आपको डरा नहीं रहे हैं, हम यह नहीं कहेंगे कि स्वास्थ्य सेवाएं बिल्कुल

PM मोदी ने अधिकारियों से जाना वाराणसी में कोरोना का हाल

  प्रधानमंत्री ने वाराणसी में कोविड-19 पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बातचीत की प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ वाराणसी के लोगों की हर संभव सहायता करे: प्रधानमंत्री ‘‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी‘‘ का अनुपालन और 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करे प्रशासन: प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री ने ट्रैकिंग, ट्रेसिंग और टेस्टिंग पर पुनः जोर दिया, पहली wave की तरह ही यह दूसरी वेव से लड़ने हेतु भी महत्वपूर्ण कोविड संक्रमण से बचाव हेतु सरकार और समाज दोनो का सहयोग जरुरी: प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज जनपद वाराणसी में कोविड-19 की स्थिति पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना से बचाव तथा कोरोना संक्रमित मरीजों के समुचित उपचार हेतु टेस्टिंग, बेड, दवाइयाँ, वैक्सिीन, तथा  मैन पावर आदि की जानकारी ली गई। उन्होंने जनता को हर संभव सहायता त्वरित रूप से उपलब्ध कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया| चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि ‘‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी‘‘ का पालन सभी ल

वीकेंड लॉक डाउन में खुली रहेंगी औद्योगिक इकाइयां

लखनऊ ।       कोरोना वायरस संक्रमण के कारण शनिवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक उत्तर प्रदेश में 35 घंटे के वीकेंड कर्फ्यू के दौरान औद्योगिक इकाइया चालू रहेंगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टीम-11 के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों को लॉकडाउन के साथ ही 35 घंटे के कर्फ्यू को लेकर कुछ निर्देश दिए हैं।      मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि उत्तर प्रदेश में शनिवार रविवार को सभी औद्योगिक इकाइया चालू रहेंगी। इस दौरान वहां के प्रबंधन को कर्मियों की देखरेख करनी होगी। इसके साथ ही शनिवार व रविवार को गाइडलाइन के अनुसार शादी समारोह हो सकते हैं, जिस में मास्क, फिजिकल डिस्टेंसिंग व सैनिटाइजर जरुरी होगा। प्रदेश में होने वाली सभी परीक्षाओं जैसे एनडीए आदि के अभ्यर्थी एडमिट कार्ड दिखा कर जा कसेंगे। इसके साथ ही रोडवेज बसों को भी 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ चलाया जाएगा। जिससे फैक्ट्रियों में जाने वालों के साथ ही परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।        सभी औद्योगिक इकाइयों को चलाने और उनके कर्मियों को कार्यस्थल तक आने जाने की छूट रहेगी। सीएम

हज 2021 की उम्मीद क़ायम

  मुम्बई। इस साल हज पर जाने की उम्मीद बरक़रार जाने वाले को कोविड टीके की दोनों डोज़ लगवाना अनिवार्य आवेदन करने वाले यदि जाना चाहते हैं तो लगवा लें पहली डोज़ हज कमेटी ऑफ इंडिया ने आज 15 अप्रैल को एक सर्कुलर जारी करते हुए जानकारी दी कि सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय ने  सूचित किया है कि हज 2021 या उमरा के लिए मक्का मदीना की यात्रा करने की अनुमति केवल उसी व्यक्ति को दी जाएगी जिसने कोविड 19 के वैक्सीन की दोनों डोज़ ली होगी। CGI जेद्दाह ने भी इसकी पुष्टि की है। इसलिए हज कमेटी ऑफ इंडिया उन तमाम हाजियों को, जिन्होंने हज 2021 के लिए आवेदन किया है, सलाह देती है कि वे अपने स्वविवेक से कोविड टीके की पहली डोज़ जल्द लगवा लें ताकि रवानगी से पहले दूसरी डोज़ भी लग जाये। और सऊदी हुकूमत की तरफ से अनुमति मिलने के बाद वहां जाने से वंचित न होना पड़े। आशा की जाती है कि हज के लिए सऊदी हुकूमत की अनुमति मिलने की सूरत में मध्य जून से भारत से रवानगी शुरू होगी। कमेटी ने स्पष्ट किया है कि हज 2021 के संबंध में अभी तक सऊदी हुकूमत से इसके अलावा कोई और सूचना नही दी गयी है। इसलिए हज 2021 की जो भी प्रक्रिया शुरू होगी वो सऊदी हुकूमत स

इलाहाबाद हाइकोर्ट ने दी सरकार को लॉक डाउन लगाने की सलाह

सड़क पर कोई बिना मास्क के दिखा तो पुलिस के विरुद्ध अवमानना कार्यवाही जब लोग ही नहीं रहेंगे तो विकास का क्या अर्थ? कोरोना फैलने के एक साल बाद भी इलाज की सुविधाएं न बढ़ा पाने पर सरकार पर तल्ख़ टिप्पणी दवाओं की ब्लैक मार्केटिंग करने वालों पर सख्ती का निर्देश उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की तेज रफ्तार देखते हुए एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सूबे की योगी सरकार को पूर्ण लॉकडाउन पर विचार करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि राज्य सरकार कोरोना से प्रभावित शहरों में 2 या 3 हफ्ते के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने पर विचार करे। साथ ही कोर्ट ने कहा कि सरकार ट्रैकिंग, टेस्टिंग, व ट्रीटमेंट योजना में तेजी लाए और खुले मैदानों में अस्थायी अस्पताल बनाकर कोरोना पीड़ितों के इलाज की व्यवस्था करे। अदालत ने कहा कि यदि जरूरी हो तो यूपी सरकार संविदा पर स्टाफ तैनात कर सकती है। हाई कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 19 अप्रैल को सचिव स्तर के अधिकारी से हलफनामा मांगा है।       जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस अजित कुमार की बेंच ने कहा कि सड़क पर कोई भी शख्स बिना मास्क के दिखाई नहीं देना चाहि

मुख्यमंत्री योगी हुए आइसोलेट

 लखनऊ। कार्यालय के कई अधिकारी हुए कोरोना संक्रमित देश में कोरोना के केसों में रोजाना इजाफा हो रहा है। महाराष्‍ट्र, पंजाब, दिल्‍ली और यूपी जैसे राज्‍यों में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या तेजी से बढ़ी है। आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश  में मंगलवार को कोरोनावायरस के मामलों में जबरदस्‍त उछाल देखने को मिला है।   प्रदेश के सीएम ऑफिस के कुछ अधिकारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने खुद को 'आइसोलेट' करने का निर्णय लिया है। सीएम योगी ने ट्वीट करके यह जानकारी दी।  उन्‍होंने ट्वीट में लिखा, मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं, यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने ऐहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है एवं सभी कार्य वर्चुअली प्रारंभ कर रहा हूं।

UP में नही लगेगा लॉक डाउन - मुख्यमंत्री

  लखनऊ। हमें जीवन भी बचाना है और जीविका भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिलों में अफसरों को चेताया है। उन्होंने कहा कि गलतफहमी में न रहें, लॉकडाउन नहीं लगेगा। हम जनता को मरने नहीं देंगे, बेड की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। पहले से पूरी तैयारी करें। आवश्यकतानुसार निजी हॉस्पिटलों और मेडिकल कॉलेजों का टेकओवर करें। उन्होंने जिलों में टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पर जोर दिया।  मुख्यमंत्री  योगी ने स्पष्ट कहा कि हमें जीवन भी बचाना है और जीविका भी। सीएम योगी  ने  एक उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक की। सीएम योगी ने कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए रणनीति बनाने पर जोर दिया। उनका पूरा जोर कोरोना संक्रमण और बढ़ने से पहले तैयारियों को लेकर था। उन्होंने इसे तस्दीक भी किया कि कोरोना के खिलाफ संघर्ष को पूरी तैयारी के साथ मजबूती से लड़ना होगा। इस संघर्ष में लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है। पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण को नियंत्रण करने में सफलता मिली है। उसी प्रकार से इस बार भी हम मजबूती से लड़ाई लड़ते हुए हम सफल होंगे। इसके लिए उ

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की वसीम रिज़वी की क़ुरआन की आयतों के खिलाफ याचिका

  नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने 50 हज़ार जुर्माना भी लगाया  सुप्रीम कोर्ट ने कुरान से 26 आयतें हटाने की मलऊन वसीम रिज़वी की याचिका खारिज कर दी है। इसके साथ ही याचिकाकर्ता पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। शिया वक्‍फ बोर्ड के पूर्व अध्‍यक्ष वसीम रिजवी ने जनहित याचिका दायर कर सुप्रीम कोर्ट से मांग की थी क‍ि कुरान शरीफ की 26 आयतों को हटाया जाए क्योंकि ये खास आयतें मनुष्‍य को हिंसक बना रही हैं और आतंकवाद सिखा रही हैं। जस्टिस फली नरीमन की अध्यक्षता में जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस हृषिकेश रॉय की बेंच ने मामले की सुनवाई की। कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि वास्तव में ये एक बेतुकी याचिका है। और सुनवाई के क़ाबिल नही है। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील आर के रायजादा मलऊन रिज़वी की तरफ से पेश हुए। याचिकाकर्ता ने कुरान की उन 26 आयतों को देश की अखंडता के लिए खतरा बताया था और तर्क दिया था कि मदरसों में इसकी तालीम देकर आतंकी बनाए जा रहे हैं। विदित हो कि वसीम रिजवी की इस याचिका के बाद पिछले दिनों शिया और सुन्‍नी समुदाय के उलेमा ने संयुक्त वक्तव्य में घोषणा की थी कि मलऊन वसीम रिजवी को  इस्‍लाम से खा

कोरोना गाइडलाइन में की गयी तब्दीली

  वाराणसी। DM कौशल राज शर्मा ने वाराणसी में बढ़ रहे कोरोना केसेस और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी नए दिशानिर्देशों के मद्देनजर ज़िले में कुछ नई पाबंदियां लागू की हैं जो निम्नलिखित हैं: नगर निगम सीमा क्षेत्र के अन्तर्गत विकास प्राधिकरण, नगर निगम, खेल विभाग आदि विभागों के समस्त प्रकार के सार्वजनिक पार्क, स्टेडियम व अन्य पार्क सायंकाल 04.00 बजे के बाद बंद कर दिये जायेेंगे तथा इनमें प्रातः 06.00 बजे से पूर्व व सायंकाल 04.00 बजे के बाद किसी भी जन-सामान्य का जाना प्रतिबंधित किया जाता है। वाराणसी के समस्त घाटों पर प्रातः 06.00 बजे से पूर्व तथा सायंकाल 04.00 बजे के उपरान्त जन-सामान्य का जाना प्रतिबंधित किया जाता है। इसमें केवल आरती के आयोजक, उनके न्यूनतम आवश्यक अर्चक, घाट पर स्थित घरों के सदस्य, नाविक, नाव से यात्रा करने वाले पर्यटक इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। साथ ही अन्तिम संस्कार करने वाले तथा इससे जुड़़े हुए लोग भी इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। जिन पर्यटकों द्वारा नाव का प्रयोग किया जायेगा वे केवल नाव पर चढ़ने व उतरने के लिए घाट का प्रयोग करेंगे व किसी भी दशा में धाट पर नहीं रूकेंगे।  पूर्

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने जारी की रमज़ान के लिये एडवाइज़री

 लखनऊ। कोरोना के बढ़ते मामले और नाइट कर्फ्यू लगने के कारण रमज़ान में होगी डेढ़ पारे तरावीह की नमाज़।             इस्लामिक सेन्टर आफ इंडिया फिरंगी महल के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने रमज़ान और नमाज़ को लेकर एडवाइजरी जारी की है। जिसमें नाइट कर्फ्यू का पालन करने के साथ इबादत की सलाह दी गई है। नाइट कर्फ्यू लगने के साथ ही तीन, पांच और छह पारे की पढ़ी जाने वाली तरावीह पढ़ना मुमकिन नही है, इसलिए कि इन तरावीह के पढ़ने में दो से ढाई घंटे का समय लगता है।                शहर क़ाज़ी मुफ्ती इरफान मियां फिरंगी महली ने बताया कि सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करते हुए रमज़ान में इबादत की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में अपनी हिफाज़त के साथ एक दूसरे की भरपूर मदद भी करें। एडवाइज़री की खास बातें :- रमज़ान में भी कोविड प्रोटोकॉल पर पूरी तरह से अमल किया जाए। रमज़ान के रोजे फर्ज हैं इसलिए सारे बालिग़ मुसलमान रोज़ा जरूर रखें। तरावीह की नमाज़ सुन्नत मुवक्किदा है, उसका एहतिमाम जरूर करें। मस्जिदों में तरावीह में डेढ़ पारे ही पढ़े जायें जिससे कि नमाजी नाइट कर्फ्यू शुरू होने से पहले अपने अपने घर पहुंच जाएं।

एन वी रमना होंगे देश के 48वें चीफ जस्टिस

 नई दिल्ली देश के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस शरद अरविंद बोबडे 23 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के अगले मुख्य न्यायाधीश के नाम पर मुहर लगा दी है। उन्होंने जस्टिस एन वी रमना को सुप्रीम कोर्ट का अगला चीफ जस्टिस नियुक्त किया है। वह 24 अप्रैल को देश के 48वें मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभालेंगे।         परम्परा के अनुसार वर्तमान मुख्य न्यायाधीश बोबडे ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में सुप्रीम कोर्ट के सबसे सीनियर जज एन वी रमना का नाम प्रस्तावित किया था। जिसे क़ानून मंत्रालय के अनुमोदन के बाद राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दे दी है।       45 साल से ज्यादा का न्यायिक अनुभव रखने वाले और संवैधानिक मामलों के जानकार एन वी रमना का कार्यकाल 26 अगस्त 2022 तक का होगा। आंध्र प्रदेश के रहने वाले एन वी रमना वर्ष 2000 में आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में स्थायी जज के तौर पर चुने गए थे। फरवरी 2014 में सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर नियुक्ति से पहले वह दिल्ली हाई कोर्ट में थे। 63 वर्षीय नुथालपति वेंकेट रमना ने 10 फरवरी 1983 से अपने न्यायिक करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने आ

ज़ाहिद शहीद बाबा का उर्स सम्पन्न

  वाराणसी।      शहर बनारस गंगा जमुनी तहज़ीब के लिये जाना जाता है। यहाँ हिन्दू मुस्लिम  तानी-बाने की तरह आपस में मिल जुल कर जहां कारोबार करते है, वहीं मिल जुल कर ईद, दीवाली आदि त्योहार मनाने की परंपरा भी है। किसी वली और बुजुर्ग के उर्स में तो कोई चाह कर भी पता नही लगा सकता कि कौन हिन्दू और कौन मुसलमान है। इसी गंगा जमुनी तहज़ीब का एक केंद्र  चौक थाने के बगल में स्थित हज़रत जाहिद शहीद रहमतुल्लाह अलैहि को भी माना जाता है। यहाँ  मुस्लिम और हिन्दू समान आस्था और श्रद्धा के साथ आते है।         शनिवार को ज़ाहिद शहीद बाबा का उर्स क़ुरआन की तेलावत के साथ शुरू हुआ। उसके बाद  गागर और चादर का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद से आस्ताने पर अकीदतमन्दो की आमद और मन्नत मांगने के साथ ही चादर चढ़ाने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा। आयोजन कमेटी ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण सोशल डिस्टेंस का ख़ास ख्याल रखते हुए मज़ार के बाहर ही सेनटाइज़र से लेकर मास्क तक की व्यवस्था की थी और  एक बार में आस्ताने के अन्दर केवल दस लोगों को ही प्रवेश दिया जा रहा था। ईशा की नमाज़ के बाद नातिया कलाम का दौर शुरू हुआ जो देर रात तक

क्या U.P. में लॉक डाउन 2 शुरू हो रहा है?

लखनऊ  यूपी सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बनाये कड़े नियम।  उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आर के तिवारी ने सभी ज़िलाधिकारियों, पुलिस के आला अधिकारियों और मुख्य चिकित्साधिकारियों को पत्र लिखकर दिये निर्देश।  शहरी इलाकों में कोरोना मरीज़ मिलने पर इलाका कंटेनमेंट ज़ोन घोषित होगा।  एक मरीज़ मिलने पर 20 मकानों का इलाका सील होगा।  एक से अधिक केस मिलने पर 60 मकानों का इलाका सील कर दिया जाएगा। कंटेनमेंट ज़ोन में लोगों का आवागमन बंद हो जाएगा। वहां के लोगों को 14 दिन तक इसी स्थिति में रहना पड़ेगा। इलाके में सर्विलांस टीम सर्वे और जांच करेंगी। बहुमंज़िले अपार्टमेंट के लिए नियम कुछ अलग होंगे। एक मरीज़ मिलने पर अपार्टमेंट की उस मंज़िल को बंद कर दिया जाएगा। एक से अधिक मरीज़ मिलने पर ग्रुप हाउसिंग का संबंधित ब्‍लॉक सील होगा।  14 दिनों तक एक भी मरीज़ न मिलने पर ही कंटेनमेंट ज़ोन समाप्त होगा।