वाराणसी के अस्पतालों में मरीजों की सुध लेने वाला कोई नहीं है जिसके कारण मरीजों की इलाज के अभाव में मौत हो जा रही है। अब सवाल ये है कि इन मौतों के लिए कौन जिम्मेदार है? अस्पतालों में फैली दुर्व्यवस्थाओं के कई वीडियो सोशल मीडिया पर गर्दिश कर रहे हैं लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही और जिला प्रशासन की खामोशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़ा सवाल बन कर खड़ी है। ऐसा लगता है कि सारी व्यवस्थाएं दलालों के हाथों में चली गई है। इसी दुर्व्यवस्था का शिकार होकर मुख्यमंत्री योगी की कृपादृष्टि वाले प्रधानमंत्री के संसदीय छेत्र में सत्तारूढ़ भाजपा के कार्यकर्ता डा. गुफरान जावेद बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर एवं जीवन रक्षक दवाओं की कमी के कारण अपनी बहन का जीवन नहीं बचा सकने के कारण सदमे में हैं।
जब उनसे पूछा गया कि आप तो बीजेपी के कार्यकर्ता हैं एवं प्रदेश और केन्द्र में आपकी सरकार है फिर आपको अस्पताल में क्या परेशानी हुई? तो उन्होंने बताया कि हमें वाराणसी के किसी भी अस्पताल में एक बेड भी नहीं मिल सका और मैं अपनी आंखों के सामने अपनी बहन को मरते हुए देखता रह गया। मैंने भाजपा के बड़े-बड़े पदाधिकारियों से भी बात करके विनती की कि मेरी सगी बड़ी बहन है, इसे किसी भी अस्पताल में एक बेड दिलवा दीजिए तो ये जवाब मिला कि अस्पताल वाले हम लोगों की बात नहीं सुन रहे हैं। बताओ हम कैसे तुम्हारी मदद करें। और मैं एक डॉक्टर होते हुए भी अपनी बहन को नहीं बचा सका। डॉक्टर गुफरान जिनकी पत्नी हुमा बानो भी भाजपा में पदाधिकारी हैं ने कहा कि हम लोगों का भाजपा पर बहुत विश्वास रहा है लेकिन आज हम लोगों के साथ ऐसा हुआ कि हम लोग बहुत टूट गए हैं। वाराणसी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस समय काशी की जनता बहुत खफा है। जिन्हें अपने संसदीय क्षेत्र के साथ देश की भी चिंता नही है। इनकी सरकार उद्योगपतियों के हाथों में खेल रही है और देश की बहुमूल्य संपत्तियां और सारे उद्योगों को कौड़ियों के भाव प्राइवेट सेक्टर को बेचने में लगी है। डाक्टर गुफरान ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री से मांग की कि हमारी बड़ी बहन जिसकी मौत हुई है उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं उन्हें आर्थिक मदद प्रदान करके अपना सहयोग प्रदान करें।
विदित हो कि अभी चंद दिन पहले भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र के अध्यक्ष हाजी अनवार अंसारी की भाभी की भी अस्पताल में बेड न मिलने कारण मौत हो गयी है।
Comments
Post a Comment