कोविड के लक्षण देख सहमे विमान सवार अन्य यात्री
वाराणसी।
आज मंगलवार को गुवाहटी से अहमदाबाद जा रहे इंडिगो एयरलाइंस के विमान में सवार एक यात्री की सेहत अचानक खराब हो गई। उस समय विमान लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के करीब उड़ान पर था। पायलट ने तत्काल बाबतपुर एयरपोर्ट के अफसरों से संपर्क कर यात्री के बीमार होने की बात बताते हुए मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी। जिसके बाद जहाज़ को बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया।
मिली रिपोर्ट के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस के विमान संख्या 6E6138 ने मंगलवार को तकरीबन तीन बजे गुवाहटी एयरपोर्ट से उड़ान भरी। उड़ान भरने के करीब एक घंटे बाद विमान में सफर कर रहे उरव नायक नामक यात्री को सांस लेने में तकलीफ होन लगी। सांस फूलने के चलते यात्री के साथ ही अन्य यात्री परेशान हो उठे। और कोरोना के लक्षण देख सहम से गये।
शाम 4.27 बजे विमान को लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उतारा गया। एयरपोर्ट एंबुलेंस से यात्री को तत्काल इलाज के लिए बाबतपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती करने से मना कर दिया। उसके बाद यात्री को एंबुलेंस से शहर के मलदहिया स्थित एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। यात्री को उतारने के बाद 5.40 बजे विमान ने लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी।
Comments
Post a Comment