लखनऊ।
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण शनिवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक उत्तर प्रदेश में 35 घंटे के वीकेंड कर्फ्यू के दौरान औद्योगिक इकाइया चालू रहेंगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टीम-11 के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों को लॉकडाउन के साथ ही 35 घंटे के कर्फ्यू को लेकर कुछ निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि उत्तर प्रदेश में शनिवार रविवार को सभी औद्योगिक इकाइया चालू रहेंगी। इस दौरान वहां के प्रबंधन को कर्मियों की देखरेख करनी होगी। इसके साथ ही शनिवार व रविवार को गाइडलाइन के अनुसार शादी समारोह हो सकते हैं, जिसमें मास्क, फिजिकल डिस्टेंसिंग व सैनिटाइजर जरुरी होगा।प्रदेश में होने वाली सभी परीक्षाओं जैसे एनडीए आदि के अभ्यर्थी एडमिट कार्ड दिखा कर जा कसेंगे। इसके साथ ही रोडवेज बसों को भी 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ चलाया जाएगा। जिससे फैक्ट्रियों में जाने वालों के साथ ही परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
2- शनिवार और रविवार को सभी शादियों को (बंद स्थानों के अंदर 50 व्यक्तियों के प्रतिबंध और खुले स्थानों पर 100 व्यक्तियों के साथ) मास्क, सामाजिक दूरी और सैनिटाइजर के उपयोग के अनुसार अन्य सावधानियों के साथ की अनुमति रहेगी।
3- सभी परीक्षाओं जैसे एनडीए आदि की अनुमति दी जाएगी और परीक्षार्थियों और उम्मीदवारों का आईडी कार्ड पास के तौर पर मान्य होगा।
4- सार्वजनिक परिवहन को विशेष रूप से राज्य परिवहन की बसों में 50% क्षमता के साथ चलने की अनुमति दी जाएगी।
5- अंतिम संस्कार के लिए 20 से अधिक व्यक्तियों को अनुमति नहीं दी जाएगी।
6- जिन उद्योगों में रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहता है, उन्हें छोड़कर सभी खुलेंगे। खासतौर से फार्मा, सैनेटाइजर बनाने वाली और अन्य ऐसे उद्योग जो कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल हैं।
Comments
Post a Comment