मुम्बई।
- इस साल हज पर जाने की उम्मीद बरक़रार
- जाने वाले को कोविड टीके की दोनों डोज़ लगवाना अनिवार्य
- आवेदन करने वाले यदि जाना चाहते हैं तो लगवा लें पहली डोज़
- हज कमेटी ऑफ इंडिया ने आज 15 अप्रैल को एक सर्कुलर जारी करते हुए जानकारी दी कि सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय ने सूचित किया है कि हज 2021 या उमरा के लिए मक्का मदीना की यात्रा करने की अनुमति केवल उसी व्यक्ति को दी जाएगी जिसने कोविड 19 के वैक्सीन की दोनों डोज़ ली होगी। CGI जेद्दाह ने भी इसकी पुष्टि की है।
इसलिए हज कमेटी ऑफ इंडिया उन तमाम हाजियों को, जिन्होंने हज 2021 के लिए आवेदन किया है, सलाह देती है कि वे अपने स्वविवेक से कोविड टीके की पहली डोज़ जल्द लगवा लें ताकि रवानगी से पहले दूसरी डोज़ भी लग जाये। और सऊदी हुकूमत की तरफ से अनुमति मिलने के बाद वहां जाने से वंचित न होना पड़े।
आशा की जाती है कि हज के लिए सऊदी हुकूमत की अनुमति मिलने की सूरत में मध्य जून से भारत से रवानगी शुरू होगी।
कमेटी ने स्पष्ट किया है कि हज 2021 के संबंध में अभी तक सऊदी हुकूमत से इसके अलावा कोई और सूचना नही दी गयी है। इसलिए हज 2021 की जो भी प्रक्रिया शुरू होगी वो सऊदी हुकूमत से मिलने वाले स्पष्ट दिशा निर्देश के बाद ही शुरू होगी।
Comments
Post a Comment