लखनऊ।
- कार्यालय के कई अधिकारी हुए कोरोना संक्रमित
देश में कोरोना के केसों में रोजाना इजाफा हो रहा है। महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली और यूपी जैसे राज्यों में कोरोना के नए मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है।
आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोनावायरस के मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।
प्रदेश के सीएम ऑफिस के कुछ अधिकारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद को 'आइसोलेट' करने का निर्णय लिया है। सीएम योगी ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं, यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने ऐहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है एवं सभी कार्य वर्चुअली प्रारंभ कर रहा हूं।
Comments
Post a Comment