- वरिष्ठ नेत्र रोग सर्जन हैं डॉ. प्रीति अग्रवाल
आम जन को सस्ती दर पर बेहतर मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने को प्रयासरत वाराणसी के सुदामापुर बजरडीहा स्थित अलमहमूद अस्पताल में एस जी पी जी लखनऊ व हेरिटेज अस्पताल वाराणसी सहित कई संस्थानो में सेवाएं दे चुकीं वरिष्ठ नेत्र रोग सर्जन डॉ. प्रीति अग्रवाल की सेवाएं उपलब्ध हो गयी है। अस्पताल के सचिव हाजी नवेद अशरफ के अनुसार अस्पताल में डॉ अग्रवाल के द्वारा फेको विधि से मोतियाबिन्द का इलाज, आँखे तिरछी होने (भंगापन) का इलाज व ऑपरेशन, लेजर द्वारा चश्मा हटाना (LASIK), आँखों की प्लास्टिक सर्जरी, ओ सी टी द्वारा आंख के पर्दे के जाँच व पर्दे की अन्य बीमारियों व पलकों से सम्बंधित बीमारियों का इलाज, कान्टैक्ट लेंस, फेकिक लेंस, लेजर विधि द्वारा झिल्ली को काटना, पलक के गिरने का ऑपरेशन, आँखों का लाल रहना व आंखों से पानी आना आदि रोगों के इलाज की सुविधा बृहस्पतिवार और शनिवार को सुबह 9:30 बजे से 11 बजे के बीच उपलब्ध रहेगी।
Comments
Post a Comment