- क्रू मेंबर्स और यात्रियों की मदद से उस व्यक्ति को काबू में किया गया
- CISF ने गेट खोलने का प्रयास करने वाले युवक को
- लिया हिरासत में
- पूछताछ जारी
वाराणसी।
आज शनिवार को दिल्ली से वाराणसी आ रहे स्पाइस जेट के विमान में एक अजीब व गरीब घटना घटित हुई। हुआ यूँ की दिल्ली से वाराणसी आ रहे स्पाइस जेट की फ्लाइट नंबर CG 2003 जो कि दोपहर दो बजकर बीस मिनट पर 89 यात्रियों को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरी।
उड़ान भरने के आधे घंटे बाद उसमें बैठे एक यात्री ने हंगामा शुरू कर दिया। और उड़ते विमान का एमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश करने लगा। जिससे अन्य यात्री सहम से गए। क्रू मेंबर और यात्रियों की मदद से गेट खोलने की कोशिश करने वाले यात्री पर काबू पाया गया। पायलट द्वारा इसकी सूचना ATC (एयर ट्रेफिक कंट्रोल) को दी गई।
युवक की पहचान गुड़गांव, हरियाणा निवासी गौरव खन्ना के रूप में हुई। वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के एप्रन पर ही CIFS और एयरलाइंस के सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। जिसे बाद में फूलपुर पुलिस को सुपर्द कर दिया गया।
फूलपुर पुलिस ने यात्री का पिंडरा पीएचसी पर मेडिकल मुआयना कराया। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्यता यात्री की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है। यात्री के बारे में मज़ीद जानकारी जुटाई जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही वजह स्पष्ट हो सकेगी। अभी पूछताछ जारी है।
Comments
Post a Comment