- जाम से निजात हेतु बंद होंगे पैडल रिकशा और पेट्रोल डीज़ल वाले ऑटो रिक्शा
- प्रदूषण नियंत्रण में भी मिलेगी सहायता
वाराणसी
लगातार जाम का झाम झेल रहे वाराणसी शहर में अब प्रशासन ने पेट्रोल डीज़ल वाले ऑटो रिक्शे से शहर को मुक्त कराने का मन बना लिया है। अब ई रिक्शा व सी.एन.जी. ऑटो ही शहर में चल सकेंगे।
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार अब शहर को पेट्रोल व डीज़ल चालित ऑटो व पैडल रिक्शा से मुक्त करने की कवायद चल रही है जिससे शहर में लगने वाले जाम से मुक्ति के साथ ही प्रदूषण भी नियंत्रित किया जा सकेगा। मिली ख़बर के अनुसार 31 मार्च से वाराणसी नगर में केवल सी.एन.जी. चालित ऑटो और बैटरी चालित ई रिक्शे ही चल सकेंगे। सिटी परमिट वाले ऑटो में हर हाल में सीएनजी किट लगवाना अनिवार्य होगा। सभी ऑटो चालकों को इसके लिए पूर्व में ही पत्र जारी किया जा चुका है।बिना सीएनजी के ऑटो का परमिट भी निरस्त किया जाएगा।
ज़िला परिवहन अधिकारी हरिशंकर सिंह के अनुसार सभी ऑटो संचालकों को सीएनजी किट लगाने के लिए पत्र जारी कर दिया गया है। जो भी सिटी परमिट धारक अपने वाहन में 31 मार्च तक किट नहीं लगाता है उसकी परमिट स्वतः निरस्त हो जाएगी साथ ही ऐसे वाहनों का फिटनेस व बीमा की तिथि बढ़ाना सहित सभी काम रोक दिया जाएगा। शहर के बाहर चलने वाले ऑटो संचालकों को सी.एन.जी. किट लगवाने हेतु 6 माह का समय दिया गया है। इन आदेशों को नज़रंदाज़ करने वालों व बिना सीएनजी वाले आटो के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
वाराणसी ज़िले के नगर निगम कार्यालय में 11 हजार के लगभग पैडल रिक्शा पंजीकृत हैं जबकि अपंजीकृत रिक्शे भी सड़कों पर दौड़ रहे हैं। पैडल रिक्शा चालकों की जीविकोपार्जन हेतु नगर निगम द्वारा ई-रिक्शा के लिए डूडा द्वारा बैंकों से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। पैडल रिक्शा का संचालन भी जल्द ही बंद करने की प्रशासन की तैयारी है।
Comments
Post a Comment