मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करें वर्ना लॉक डाउन के ज़िम्मेदार जनता होगी- उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में कोरोना मरीज़ों की बढ़ती संख्या चिंता का कारण बन रही है। इसी बीच आज राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जनता को संबोधित करते हुए दिशानिर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार 22 फरवरी से पूरे महाराष्ट्र में तमाम सरकारी, राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों पर पाबंदी रहेगी। सरकारी कार्यलयों में काम करने वाले कर्मचारियों को (वर्क फ्रॉम होम) घर से काम करने का ऑप्शन दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से बिना ज़रूरत भीड़ इकट्ठी करने से बचने और मास्क का प्रयोग करने के साथ सोशल डिस्टेन्स का पालन करने की अपील की। मुख्यमंत्री श्री ठाकरे ने कहा कि अगर जनता मास्क और सामाजिक दूरी का पालन नही करती तो आने वाले दिनों में लॉक डाउन लगाया जाएगा, जिसकी ज़िम्मेदार जनता होगी। लॉक डाउन लगेगा या नही इसका फैसला जनता के व्यवहार पर निर्भर करेगा। उन्होंने जनता से अपील की कि बिना ज़रूरत सड़कों और बाज़ारों में निकलने से बचें और मास...