दोबारा lock down की तैयारी महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति बेकाबू होती जा रही है। राज्य में रविवार को कोरोना के रिकॉर्ड 40 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए। इससे सरकार की चिंता बढ़ गई है, और एक बार फिर से टोटल लॉकडाउन की तैयारी की जा रही है। कोरोना पर बनी टास्क फोर्स ने भी लॉकडाउन की सिफारिश कर दी है। इसके बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुख्य सचिव को लॉक डाउन की रणनीति बनाने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र में धारा 144 और नाईट कर्फ्यू से काम नहीं चलने वाला। अब लॉकडाउन ही एकमात्र विकल्प है। उद्धव के इस बयान के बाद माना जा रहा है अगले एक से दो दिन में महाराष्ट्र में टोटल लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने अस्पतालों में बेड की संख्या, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर्स की व्यवस्था के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं...