Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2021

महाराष्ट्र के CM ने अधिकारियों को दिए लॉक डाउन की रणनीति बनाने के निर्देश

  दोबारा lock down की तैयारी          महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति बेकाबू होती जा रही है। राज्य में रविवार को कोरोना के रिकॉर्ड 40 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए। इससे सरकार की चिंता बढ़ गई है, और एक बार फिर से टोटल लॉकडाउन की तैयारी की जा रही है। कोरोना पर बनी टास्क फोर्स ने भी लॉकडाउन की सिफारिश  कर दी है। इसके बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुख्य सचिव को लॉक डाउन की रणनीति बनाने के लिए कहा है।        मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र में धारा 144 और नाईट कर्फ्यू से काम नहीं चलने वाला।  अब लॉकडाउन ही एकमात्र विकल्प है। उद्धव के इस बयान के बाद माना जा रहा है अगले एक से दो दिन में महाराष्ट्र में टोटल लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया जा सकता है।         मुख्यमंत्री ने अस्पतालों में बेड की संख्या, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर्स की व्यवस्था के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली है।            महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं...

लखनऊ में कोरोना के बढ़ते मरीजों से अस्पताल फुल

         सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के केजीएमयू के कोविड हॉस्पिटल में बेड फुल हो गए हैं। दूसरे चरण के तहत अब तक 80 बेड पर भर्ती चालू की गई है। सभी बेड भरने से मरीजों को भर्ती के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। केजीएमयू में 504 बेड हैं। पहले चरण के तहत 50 बेड पर भर्ती चालू की गई है। उसके बाद 30 बेड और खोले गए। इसमें आईसीयू और प्राइवेट वार्ड शामिल हैं। रविवार को सभी 80 बेड भर गए हैं। आधा दर्जन मरीज भर्ती के इंतजार में हैं।       कोविड हॉस्पिटल के नोडल ऑफिसर डॉ. जे डी रावत ने बताया कि सभी बेड भरे हैं। धीरे-धीरे कोविड के वार्ड खोले जा रहे हैं। क्योंकि अभी बाकी सभी वार्ड पूरी क्षमता से संचालित हो रहे थे।  ज्यादातर विभागों में बेड भरे हैं। ऐसे में कोविड हॉस्पिटल के सभी बेड पर भर्ती खोलने से डॉक्टर-पैरामेडिकल का संकट खड़ा हो सकता है। जैसे-जैसे दूसरे वार्डों से मरीज डिस्चार्ज हो रहे हैं , वैसे वैसे स्टॉफ की ड्यूटी कोविड हॉस्पिटल में लगाई जा रही है। लोहिया संस्थान में भी 70 से ज्यादा बेड भर चुके हैं।      सीएमओ डॉ. संजय भट...

How high can you go without oxygen?

We pass out when the pressure drops below 57% of atmospheric pressure, equivalent to that at an altitude of 15,000 feet (4,572 meters). Climbers can push higher because they gradually acclimate their bodies to the drop in oxygen, but no one survives long without an oxygen tank above 26,000 feet(7,925 meters).  

उड़ते जहाज़ का एमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश से सहमे यात्री

  क्रू मेंबर्स और यात्रियों की मदद से उस व्यक्ति को काबू में किया गया CISF ने गेट खोलने का प्रयास करने वाले युवक को लिया हिरासत में  पूछताछ जारी वाराणसी।         आज शनिवार को दिल्ली से वाराणसी आ रहे स्पाइस जेट के विमान में एक अजीब व गरीब घटना घटित हुई। हुआ यूँ की  दिल्ली से वाराणसी आ रहे स्पाइस जेट की फ्लाइट नंबर CG 2003 जो कि दोपहर दो बजकर बीस मिनट पर 89 यात्रियों को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरी।            उड़ान भरने के आधे घंटे बाद उसमें बैठे एक यात्री ने हंगामा शुरू कर दिया। और उड़ते विमान का एमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश करने लगा। जिससे अन्य यात्री सहम से गए। क्रू मेंबर और यात्रियों की मदद से गेट खोलने की कोशिश करने वाले यात्री पर काबू पाया गया। पायलट द्वारा इसकी सूचना ATC (एयर ट्रेफिक कंट्रोल) को दी गई।             युवक की पहचान गुड़गांव, हरियाणा निवासी गौरव खन्ना के रूप में हुई। वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के एप्रन पर ही CIFS और एयरलाइंस के सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति...

मेडिकल को छोड़ बाकी सभी दुकाने होंगी रात 9 बजे बन्द

  मास्क न लगाने पर on spot जुर्माना वसूला जाएगा   वाराणसी।  जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा तथा DIG/SSP अमित पाठक ने आज 25 मार्च को ट्रैफिक पुलिस सभागार में संयुक्त रूप से आगामी पंचायत चुनाव तथा शबे बरात और होली के त्योहारों के मद्देनजर जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने नुक्से अमन के खतरे के मद्देनजर मेरिट के आधार पर संदिग्धों के विरुद्ध 107/16 की कार्यवाही करने के भी आदेश दिए। कोरोना के बढ़ते प्रकोप से निपटने हेतु आगामी दिनों से प्रभावी कार्यवाही के निर्देश भी मातहतों को दिए गए। लोगों को कोरोना से संबंधित सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु चौराहों पर लगे पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम और मोबाइल गाड़ियों से प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया। कल अर्थात 26 मार्च से मास्क न लगाने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वालों से on spot जुर्माना वसूली की कार्रवाई शुरू करने का भी आदेश दिया। सरकारी कार्यालय अस्पतालों दुकानों, रेस्टोरेंट, मार्केट कंपलेक्स और बैंक आदि जगहों पर बिना मास्क के दाखिल होने पर रोक लगा दी गई है। ...

मुसलमान अपना मुहासबा करें

इज़्ज़त की ज़िंदगी पाने को जीना होगा ईमानदारी और शराफत की ज़िंदगी : महमूद मदनी वालिद की विरासत में बहन बेटियों का हक़ अदा करो क़ौम के अंदर से एहसास ए ज़िम्मेदारी खत्म होना अफसोसनाक फ़िज़ूलख़र्ची वाली शादी में निकाह न पढ़ाये कोई मौलवी अगर कोई मौलवी ऐसा नही करता तो उसका भी बायकाट करना चाहिए वाराणसी  जमीअत उलेमा हिन्द के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना सय्यद महमूद असअद मदनी जौनपुर के एक कार्यक्रम में शिरकत करने हेतु  कल वाराणसी पहुंचे। जहां से आज सुबह सड़क मार्ग द्वारा जौनपुर रवाना हुए। वाराणसी प्रवास के दौरान कल रात एशा की नमाज़ के बाद मदनपुरा बड़ी मस्जिद में अवाम को संबोधित करते हुए मौलाना मदनी ने कहा कि अल्लाह पाक ने इज़्ज़त को सच्चाई, शराफत और ईमानदारी से जोड़ा है, इसलिए यदि हम इज़्ज़त हासिल करना चाहते हैं तो हमें सच्चाई, शराफत और ईमानदारी का जीवन जीना पड़ेगा।  उन्होंने कहा कि आज मुसलमानों के पास जितना पैसा है पहले कभी नही था और ये भी सच्चाई है कि मुसलमान न सिर्फ देश बल्कि दुनिया मे जितना ज़लील आज है पहले कभी नही था। उन्होंने कहा कि इंफेरादी गलती और गुनाह की सज़ा सिर्फ करने वाले को मिलेगी या फिर अल्...

बन्द होंगे बिना CNG वाले ऑटो और पैडल रिकशा

जाम से निजात हेतु बंद होंगे पैडल रिकशा और पेट्रोल डीज़ल वाले ऑटो रिक्शा प्रदूषण नियंत्रण में भी मिलेगी सहायता   वाराणसी  लगातार जाम का झाम झेल रहे वाराणसी शहर में अब प्रशासन ने पेट्रोल डीज़ल वाले ऑटो रिक्शे से शहर को मुक्त कराने का मन बना लिया है। अब ई रिक्शा व सी.एन.जी. ऑटो ही शहर में चल सकेंगे।         सूत्रों से मिली खबर के अनुसार अब शहर को पेट्रोल व डीज़ल चालित ऑटो व पैडल रिक्शा से मुक्त करने की कवायद चल रही है जिससे शहर में लगने वाले जाम से मुक्ति के साथ ही प्रदूषण भी नियंत्रित किया जा सकेगा। मिली ख़बर के अनुसार 31 मार्च से वाराणसी नगर में केवल सी.एन.जी. चालित ऑटो और बैटरी चालित ई रिक्शे ही चल सकेंगे। सिटी परमिट वाले ऑटो में हर हाल में सीएनजी किट लगवाना अनिवार्य होगा। सभी ऑटो चालकों को इसके लिए पूर्व में ही पत्र जारी किया जा चुका है।बिना सीएनजी के ऑटो का परमिट भी निरस्त किया जाएगा।       25 फरवरी को प्राधिकरण की बैठक में ऑटो संचालकों को 31 मार्च तक अपने वाहनों में सीएनजी किट लगवाने का आदेश भी दिया गया था और प्रशासन द्वारा यह चेतावनी भी दी गय...
  मुख्तार अंसारी के बेटों को खिलाफ यूपी सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट नहीं करेगा सुनवाई       यूपी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटों अब्बास और उमर अंसारी के खिलाफ यूपी सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इंकार कर दिया है।  कोर्ट ने यूपी सरकार की याचिका खारिज कर दी है। हाईकोर्ट ने मुख्तार अंसारी के बेटों की गिरफ्तारी पर रोक लगाई है।  सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये मामला गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुना जाएगा इसलिए सुप्रीम कोर्ट इसमें हस्तक्षेप नहीं करेगा।        दरअसल फरवरी में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मऊ से विधायक मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों को राहत देते हुए उनकी अग्रिम जमानत मंजूर कर ली थी। मुख्तार के बेटों अब्बास अंसारी व उमर अंसारी के नाम जमीन का फर्जी बैनामा कराकर होटल बनाने का आरोप है। इस मामले में मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी की भी जमानत मंजूर हो चुकी है। आरोप है कि अब्बास अंसारी व उमर अंसारी ने गाजीपुर में होटल बनाने के लिए जिस जमीन का बैनामा कराया था उसकी लीज पहले ही समाप्त हो चुकी थी। बेचने वालों को वह जम...

मुख्तार अंसारी को यूपी लाने का मामला

  मुख्तार अंसारी मामले पर SC में गर्मागर्म बहस, कहा- 'ये तो फिल्मों की स्क्रिप्ट जैसी कहानी हो गई'   अंसारी को यूपी ट्रांसफर करने के मामले को लेकर यूपी और पंजाब सरकार आमने-सामने हैं               यूपी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को यूपी ट्रांसफर करने के मामले में कल बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में यूपी और पंजाब सरकारों के बीच फिर गर्मागरम बहस हुई। सुनवाई आज भी जारी रहेगी। यूपी सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि ये हिन्दी और साउथ की फिल्मों की स्क्रिप्ट जैसी है। उस पर तीस एफ आई आर दर्ज हैं और 14 मामलों में ट्रायल चल रहा है, अचानक 2019 में पंजाब में एक FIR दर्ज कर ली जाती है और  पंजाब पुलिस बांदा जेल पहुंचती है और जेल अफसर उसे पंजाब पुलिस को सौंप देते हैं। इसके बाद यूपी के उस जेल अफसर को निलंबित भी किया गया, तभी से वो पंजाब की जेल में है। पता नहीं ये वही मुख्तार अंसारी है या कोई और ? वहां पर कोई चार्जशीट भी दाखिल नहीं हुई, अंसारी ने इसके बावजूद डिफॉल्ट जमानत नहीं कराई। पंजाब पुलिस और अंसारी आपस में मिल...